iPhone 13 Pro Max में हुई 48 हजार की छूट।


48 thousand discount in iPhone 13 Pro Max

एप्पल ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च करने से पहले iPhone 13 Pro Max की कीमत काफी कम कर दी है। iPhone 13 Pro Max एप्पल का एक टॉप फोन है। Sprint.com वेबसाइट पर iPhone 13 प्रो मैक्स आपको करीब 48 हजार रुपये की छूट पर मिल जायेगी। लेकिन इसमें कुछ शर्तें है। इस ऑफर के लिए आपको Sprint.com वेबसाइट में जाकर 24 महीने के पेमेंट ऑप्शन में प्रवेश कर, पुराने डिवाइस में ट्रेडिंग करनी होगी। इससे आपको 600 डॉलर की छूट प्राप्त होगी। 24 महीने का पेमेंट ऑप्शन चुनने के बाद आपको सिर्फ 20.83 डॉलर ही देने होंगे। जो पुराना फोन आप एक्सचेंज करोगे, उसकी अच्छी कंडीशन होनी चाहिए। कुछ इस तरह आप एप्पल के iPhone 13 Pro Max को सस्ते में ख़रीद सकते हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen