420% चढ़ा रेलवे से जुड़ी कंपनी आरवीएनएल के शेयर, 188.90 रुपए पहुंचा भाव।


420% climbed railway -linked company RVNL shares, Rs 188.90 reached the price.

बुधवार को रेलवे से जुड़ी कंपनी आरवीएनएल के शेयरों में तगड़ी तेजी देखने को मिली है, जहा इंट्रा डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 4.4% चढ़कर 188.90 रुपए पर पहुंच गए है। दरअसल, वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए केआरडीसीएल-आरवीएनएल जेवी को 123 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, इसीलिए कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बीएसई फाइलिंग में आरवीएनएल द्वारा कहा गया है की 30 महीने में यह ऑर्डर एग्जिक्यूट किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen