बुधवार को मणिपुर के 40 विधायकों ने अपने 6 मांगों को लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। जहा उग्रवादियों से हथियार वापस लेने, अलग प्रशासन हटाने, ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल को मजबूत करने, सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन के समझौते को वापस लेने, मणिपुर में NRC लागू करने और शांतिवार्ता की पहल जैसी मांगे शामिल है। तो वही बुधवार रात करीब 9.30 बजे इंफाल के कीसंपत, कीसमथोंग और क्वाकीथेल और इंफाल पूर्वी जिले के वांगखेई और कोंगबा में सैकड़ों महिलाओं ने विशेष विधानसभा सत्र की मांग को लेकर मशाल जुलूस भी निकाला। यहा तक की स्थानीय पुलिस और असम राइफल्स के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है।
NRC लागू करने जैसी 6 मांगों के साथ मणिपुर के 40 विधायकों ने पीएम को भेजी चिट्ठी।
