AI से 40% नौकरियों को खतरा: आईएमएफ चीफ


40% jobs threatened by AI: IMF Chief

IMF की मुख्य क्रिस्टलीना जॉर्जीवा ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दुनियाभर में जॉब सिक्योरिटी के लिए खतरनाक साबित होगा और इससे 60% विकसित देशों में नौकरियां खतरे में हैं। IMF की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में AI से करीब 40% नौकरियों पर असर हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि 2024 में दुनिया के लिए मुश्किल साल हो सकता है, क्योंकि कोरोना संकट के कारण बड़े कर्जों का सामना करना होगा और चुनावों के समय सरकारें अधिक खर्च कर सकती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen