रविवार रात साढ़े 11 बजे विशाखापट्टनम पोर्ट पर भीषण आग लग गई, जिस दौरान 40 नावें जलकर खाक हो चुकी है। अनुमान जताया जा रहा है की आग लगने से 30 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। मछुआरों का कहना है की आपराधिक कृत्य या फिर बदले की भावना से जानबूझकर आग लगाई गई थी। सीनियर पुलिस अधिकारी आनंद रेड्डी से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के बाद बोट पर मौजूद सिलिंडरों में विस्फोट होने लगा, जिससे आग ओर तेजी से फैलती चली गई।
विशाखापट्टनम पोर्ट पर लगी भीषण आग में जलकर खाक हुई 40 नाव।
