जेल महानिदेशक ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के कमांडर यासीन मलिक के बिना सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के एक दिन बाद तिहाड़ जेल के चार अधिकारियों को निलंबित किया है। जिसमें एक उपाधीक्षक, दो सहायक अधीक्षक और एक हेड वार्डर शामिल हैं। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता द्वारा लिखे पत्र के बाद यह कार्रवाई की गई थी। इस दौरान जेल उप महानिरीक्षक राजीव सिंह की अध्यक्षता में डीजी संजय बेनीवाल ने भी जांच का आदेश दिया है। जिसकी रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर आएगा।
लापरवाही बरतने पर तिहाड़ जेल के 4 अधिकारी निलंबित।
                        
                        
                        
                        
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
    Add DM to Home Screen