ब्रिक्स में शामिल होंगे 4 इस्लामिक देश


4 Islamic countries will join BRICS

24 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका में दुनिया  के तीसरे ताकतवर आर्थिक संगठन BRICS में 6 नए देशों को शामिल करने की घोषणा की गई है। इन 6 में से 4 इस्लामिक देश हैं।भारत ने भी इन देशों को BRICS संगठन में शामिल करने की सहमति दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा इन देशों से हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। सऊदी अरब और UAE समेत 6 देशों के संगठन से जुड़ने को इसकी बढ़ती ताकत से जोड़ कर देखा जा रहा है।इनमें सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), ईरान और मिस्र शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen