शिमला के स्लाटर हाउस समेत 4 मकान ढहे, आर्मी ने 5 घंटे बाद मलबे से निकाली लड़की।


4 houses including Slater House in Shimla, the army took out the wreck after 5 hours.

लगातार दूसरे दिन भी हिमाचल के शिमला में एक बड़ा हादसा हुआ है। मंगलवार को कृष्णा नगर में नगर निगम के स्लाटर हाउस के साथ साथ 4 मकान भी ढह गए। आशंका जताई जा रही है कि मलबे के नीचे कई लोग दबे हो सकते है। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही DC आदित्य नेगी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दे की 14 अगस्त को फागली में हुए लैंडस्लाइड में SSB के जवानों ने 5 घंटे बाद एक लड़की को रेस्क्यू किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen