इज़राइल हमास जंग में 4 दिन का सीजफायर, 50 बाधकों की होगी रिहाई


4 -day ceasefire in Israel Hamas Jung, 50 barriers will be released

इजरायल-हमास युद्ध के 47 दिन बाद इज़राइल संसद ने 4 दिन के सीजफायर की मंजजूरी दी है। अब, गाजा में होने वाली तोप-बंदूकों और फाइटर जेट्स की आवाजें बंद होंगी। इसके बदले में  हमास भी इजरायल के 50 बंधकों को छोड़ेगा। इस सीजफायर के बाद इजरायल सरकार ने घोषित किया कि अगले 4 दिनों में हमास इन बंधकों को रिहा करेगा, जिसमे ज्यादातर महिलाओं और बच्चों सहित 240 बंधकों में शामिल हैं। इन्हें 10 से 12 के समूहों में रिहा किया जाएगा, जिसमें 30 बच्चे,  12 महिलाएं शामिल हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen