गगनयान के 4 एस्ट्रोनैट्स के नाम घोषित।


4 Astronats of Gaganyaan declared names

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गगनयान' मिशन के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों की घोषणा की है। इस मिशन के लिए चुने गए यात्रियों में ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप एवं अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने उन्हें 'अंतरिक्ष यात्री पंख' भी दिए हैं और कहा है कि इन यात्रियों के चुनाव से देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम ने गगनयान मिशन के लिए चुने गए चारों अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष यात्री पंख देते हुए कहा कि ये चार ऐसी ताकतें हैं जो देश के 1.4 अरब लोगों की आकांक्षाओं को समाहित करती हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen