सरकारी नौकरीयों में 35% भर्तियां बेटियों की करेंगे: एमपी सीएम शिवराज


35% recruitment of daughters in government jobs: MP CM Shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को घोषणा की कि 'पुलिस और अन्य सभी नौकरियों में, 35% पदों पर आगे से बेटियों की भर्ती होगी। सरकार नियुक्ति के नॉमिनेटेड पदों पर 35% महिलाओं को नियुक्त करेगी।' भोपाल के जंबूरी मैदान में हुए 'लाड़ली बहना सम्मेलन' में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हर जिले में, महिला डेस्क के साथ पर्याप्त मात्रा में बेटियों को पुलिस की भूमिका में रखा जाएगा। लाड़ली बहनें "आजीविका मिशन" में शामिल होंगी, और उनके कामकाज के लिए बैंक उन्हें ऋण प्रदान करेगा, जिसका ब्याज केवल 2% होगा।

 

 

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen