सूडान मे चल रही मिलिट्री और पैरारमिलिट्री की लड़ाई में कर्नाटक के 31 आदिवासी जो वहाँ जड़ी बूटी बेचने गए थे,फँस गए है। इनमे से एक व्यक्ति ने इंडियन एक्स्प्रेस से फोन पर बात करते हुए बताया की वे सब वहाँ एक किराए के मकान मे फँस गए है और उनके पास खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं है। इसी घटना को हथियार बनाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दूसरी ओर, सूडान में मरने वाले लोगों की संख्या 200 हो गई है।
सूडान मे फंसे 31 भारतीय।
