सनातन धर्म के ऊपर दिए गए विवादित बयान को लेकर 262 शख्सियतों ने उदयनिधि के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखी है और कार्रवाई करने की मांग की है। इनमें 130 ब्यूरोक्रेट्स, सेना के 118 रिटायर्ड अफसर और 14 जज शामिल है। बता दे की इन लोगों में तेलंगाना हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के श्रीधर राव, राज्यसभा के पूर्व महासचिव और पूर्व डिफेंस सेक्रेटरी IAS योगेंद्र नारायण, IAS धनेंद्र कुमार, भारत सरकार के पूर्व सेक्रेटरी IAS समीरेंद्र चटर्जी और पूर्व रॉ चीफ IPS संजीव त्रिपाठी भी शामिल हैं।
देश के महत्वपूर्ण शख्सियतों ने सुप्रीम कोर्ट को लिखी चिट्ठी।
 
                        
                        
                        
                         गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
 गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना। हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
 हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना। पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
 पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय। स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
 स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी। दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
 दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं। आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
 आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी। थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
 थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद। चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
 चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा। Add DM to Home Screen
    Add DM to Home Screen