लोक सभा में बढ़ेंगी 26 सीटें, 2026 में शुरू होगा परिसीमन।


26 seats will increase in Lok Sabha, delimitation will start in 2026

2026 से लोकसभा सीटों के परिसीमन की शुरुआत होगी, जिससे 2029 के चुनाव में लगभग 78 सीटों का इजाफा हो सकता है। दक्षिणी राज्यों ने जनसंख्या पर आधारित परिसीमन का विरोध किया है। सरकार समानुपातिक आधार पर परिसीमन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाएगी, जहां जनसांख्यिकी संतुलन का ध्यान रखा जाएगा। जनसंख्या के प्रोजेक्शन के अनुसार, कई राज्यों में सीटों में इजाफा होने की संभावना है, जैसे उत्तर प्रदेश में 14, बिहार में 11, राजस्थान में 7। हालांकि, कुछ राज्यों में सीटों में कमी की भी आशंका है, जैसे तमिलनाडु में 9, केरल में 6, गुजरात में 6।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen