10 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया था। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दूसरे दिन बड़ी घोषणाएं हुईं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गिफ्ट सिटी में एयर टैक्सी शुरू करने की घोषणा की, वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वादा किया कि देश की पहली सेमीकंडक्टर चिप 2024 में गुजरात में बनाई जाएगी। लुलु ग्रुप ने 300 करोड़ के निवेश से अहमदाबाद में देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनाने का ऐलान किया। इस समिट में अब तक 23 लाख करोड़ के एमओयू साइन हो चुके हैं।
वायब्रेंट गुजरात समिट में 23 लाख करोड़ के एमओयू हुए।
