31 साल पुराने रेप केस में 215 सरकारी कर्मचारियों को सजा


215 government employees punished in 31 year old rape case

मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के वचथी गांव के 31 साल पुराने रेप केस में 215 लोगों को दोषी करार दिया है, जिनमें पुलिस, फॉरेस्ट, और रेवेन्यू अधिकारी शामिल हैं। इन दोषियों ने 1992 में आदिवासी गांव वचथी में 18 महिलाओं के साथ रेप और पुरुषों के साथ टॉर्चर किया था। इसके बाद 2011 में एक लोअर कोर्ट ने इन्हें दोषी ठहराया था, जिसके बाद मद्रास हाईकोर्ट ने फैसला बरकरार रखा है। 269 दोषियों में से 126 फॉरेस्ट ऑफिसर, 84 पुलिसवाले और 5 रेवेन्यू अधिकारी थे। 2011 में जब लोकर कोर्ट का आदेश आया, तब तक 54 दोषियों की मौत हो चुकी थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen