इजराइल-हमास जंग के बीच भारत सरकार ने इजराइल में फंसे अपने नागरिकों को एयरलिफ्ट करना शुरु कर दिया है। शुक्रवार सुबह 212 भारतीय नागरिकों को लेकर एअर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सबका स्वागत किया। इजराइल में करीब 18 हजार भारतीय रहते हैं।वहीं, इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने जानकारी दी है कि हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद सुफा में 250 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद एक ऑपरेशन के तहत उन्हें जिंदा बचा लिया गया। इसमें हमास के 60 आतंकियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया है।
इज़राइल से 212 भारतीय दिल्ली के लिए रवाना
