कजाकिस्तान में खदान में आग लगने से 21 लोगों की मौत


21 people died due to fire in mine in Kazakhstan

कजाकिस्तान के कारागांडा क्षेत्र में स्थित कोस्टेंको खदान में भयानक आग लगने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 18 अन्य घायल हैं। स्थानीय मीडिया ने आर्सेलरमित्तल टेमिरटाउ के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है। घायल खनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बचाव अभियान जारी है। गवर्नर यरमगनबेट बुलेकपायेव ने कहा कि घटना के वक्त खदान के अंदर 252 लोग मौजूद थे। कुल 208 खनिकों को निकाला गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen