देश में JN1 वैरिंट के 21 नए केस, कुल 614 केस।


21 new cases of JN1 variant in the country, 614 cases a total of 614 cases

देश में कोविड के नए 614 मामले सामने आए हैं। मई 2023 के बाद पहली बार इतने सारे केस दर्ज हुए हैं। नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य वीके पॉल ने बताया कि नए वैरिएंट JN.1 के 21 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 24 घंटों में 614 नए मामले में से 242 केरल में हैं। इस दौरान 3 मौतें हुईं। सबसे अधिक केस मई 2023 के 21 मई को दर्ज हुए हैं। देश में एक्टिव केस 2311 हैं, जबकि कुल केसेस 4.50 करोड़ हैं। संक्रमितों की संख्या 4,44,70,346 हो गई है। रिकवरी रेट 98.81% है, डेथ रेट 1.19% है, और वैक्सीनेशन 220.67 करोड़ तक पहुंच चुका है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen