9 और 10 अक्टूबर को, भारत और चीन के बीच 20वीं कोर कमांडर स्तर की बातचीत लद्दाख के चुशुल-मोल्दो क्षेत्र में हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बैठक की जानकारी दी और इसमें लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। भारतीय सेना ने चीन से लद्दाख के देपसांग और डेमचोक से अपनी सेना हटाने के लिए दबाव डाला। दोनों देशों ने जमीनी स्तर पर शांति बनाने पर सहमति जताई है और बातचीत की सराहना की है। भारत की तरफ से 20वें दौर की बातचीत का नेतृत्व 14-कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली ने किया। वहीं, चीनी पक्ष की अगुआई साउथ शिनजियांग मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट चीफ ने किया।
भारत और चीन के बीच 20वें दौर की बातचीत।
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen