तालिबान के हाथों 200 पूर्व अफसरों की हत्या, जेलों में अधिकारियों के साथ हुई यातनाएँ।


200 former officers killed by Taliban, torture with officials in jails.

तालिबान ने पिछले दो साल से अफगानिस्तान को कब्जे कर रखा है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से हालही में जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान की सत्ता के दौरान अफगानिस्तान में पूर्व सरकार में काम करने वाले 200 से अधिकारियों की हत्याएं हो चुकी है। कब्जे के बाद तालिबान के निशाने पर सेना जवान, खुफिया विभाग से जुड़े लोग, पुलिस, न्यायिक अधिकारी शामिल थे। इसलिए उन्होंने अधिकारियों को अपने कब्जे में ले लिया था। यह तक की अधिकारियों को जेलों में बंद कर प्रताड़ित करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen