चंद्रयान-3 की सफलता के बाद स्पेस वेंचर में तेजी से इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा मिल रहा है। पिछले हफ्ते इसरो के सप्लायर्स और उनसे जुड़ी कंपनियों के शेयर्स की कीमतों तेजी से इजाफा होता दिख रहा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल के प्राइवेटाइजेशन के लिए होने वाली नीलामी में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, लार्सन एंड टुब्रो समेत 20 कंपनियां बोली लगा सकती हैं। तो वही इसरो के चीफ एस सोमनाथ ने कहा की भारत के पास चंद्रमा, मंगल और शुक्र की यात्रा करने की क्षमता है, लेकिन भारत को काफी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत है।
स्पेस सेक्टर में ज्यादा इंवेस्टमेंट के लिए 20 प्राइवेट फर्म्स बोली लगाएगी।
