₹2 se ₹455 पर पहुंचे ऑथम इन्वेस्टमेंट के शेयर


₹ 2 Se ₹ 455 shares of Autham Investment

ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने मई 2020 के निचले स्तर से अब तक 11832% का रिटर्न दिया है। इसकी मार्केट कैप करीब 7073 करोड़ रुपए है और इसके 52 हफ्ते के उच्च स्तर और निचले स्तर 580 रुपए और 154 रुपए हैं, बड़े गैप के साथ। पिछले 6 महीनों में यह शेयर ने निवेशकों को 148% का रिटर्न दिया है, और पिछले 5 साल में ₹2 से ₹455 तक पहुंचा कर निवेशकों के लिए मालामाल बना दिया है। ये शेयर निवेशक के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen