अगले हफ्ते ओपन हो रहे हैं 2 नए आईपीओ


2 new IPOs are opening next week

अगले हफ्ते, R R केबल लिमिटेड और सैम्ही होटल्स लिमिटेड के IPO ओपन होने वाले है। R R केबल लिमिटेड ₹1,964.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है, जिसमें कंपनी ₹180.00 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹1,784.01 करोड़ के प्रमोटर ऑफर  सेल करेगी। रिटेल निवेशकों के लिए बोली लगाने की तारीखें 13 सितंबर से 15 सितंबर हैं जिसके बाद शेयर्स 26 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे। सैम्ही होटल्स की IPO की मूल्य बैंड अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही इस बारे में भी  जानकारी दी जायेगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen