जापान में रनवे पर 2 एयरक्राफ्ट टकराए


2 aircraft collided on runway in Japan

जापान के होकाइडो आईलैंड के चितोस एयरपोर्ट पर मंगलवार को, कोरियन एयरवेज का विमान लैंड करते समय पहले से ही खड़े पैसेफिक एयरवेज के प्लेन से टकरा गया। पैसेफिक एयरवेज का विमान खाली था, इसमें कोई पैसेंजर या क्रू मेंबर नहीं था। कोरियाई एयरक्राफ्ट में 289 पैसेंजर और क्रू मेंबर थे। लोकल मीडिया नेटवर्क 'फुजी टीवी' के मुताबिक, एक एयरक्राफ्ट खड़ा था और दूसरे का लैंडिंग करीब-करीब हो चुकी थी। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है। 2 जनवरी को भी जापान में रनवे पर दो एयरक्राफ्ट टकरा गए थे, जिसमें कोस्ट गार्ड के 6 लोगों की मौत हो गई थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen