हमास में कैद है 199 लोग, लेबनान बॉर्डर को खाली करने वाली है सेना।


199 people are imprisoned in Hamas, the army is going to vacate the Lebanese border.

इजराइली डिफेंस फोर्स से मिली जानकारी के अनुसार, हमास में 199 लोग कैद है। तो वही  इजराइल-हमास के लड़ाई के बीच लेबनान में एक और मोर्चा खुलने वाला है। लेबनान बॉर्डर पर 2 किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली करवाया जा रहा है। रविवार को लेबनान में हुए हिजबुल्लाह के अटैक के बाद इजराइल की 28 कम्युनिटीज को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है। बता दे की इजराइल के गाजा पर किए गए हमले के बाद हजार लोग अब भी लापता हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen