मिजोरम में अंडर कंस्ट्रक्शन रेलवे पुल गिरने से 17 लोगों की मौत, ब्रिज पर फसे है कई मजदूर।


17 people died due to falling under construction railway bridge in Mizoram, many laborers trapped on the bridge.

बुधवार को सुबह 10 बजे मिजोरम कि राजधानी आइजोल से 21 किलोमीटर दूर सायरंग में बन रही रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार इस हादसे के पहले पुल पर 35 से 40 मजदूर काम कर रहे थे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ओर सेना जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। बता दे की यह पुल बैराबी को सायरंग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बनाई जा रही थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen