अमेरिका में अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स फ्लाइट के दरवाजे में खराबी हो गई जिससे उसकी इमरजेंसी एग्जिट डोर निकल गई। दरवाजे की बगल की सीट पर बैठे बच्चे की शर्ट फट गई। वहीं कुछ पैसेंजर के फोन भी हवा में उड़ गए। हालांकि बच्चे की मां ने उसे प्लेन से बाहर गिरने से बचा लिया। इसके बाद विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की। इसके बाद, भारत में भी बोइंग 737-8 मैक्स प्लेन के इमरजेंसी एग्जिट डोर की जांच का आदेश दिया गया है।
अमेरिका में 16 हज़ार फीट ऊपर प्लेन का दरवाजा उखड़ा
