एचडीएफसी लाइफ के दूसरी तिमाही में 15% प्रॉफिट


15% profit in the second quarter of HDFC Life

एचडीएफसी लाइफ ने सितंबर में समाप्त तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेट प्रॉफिट में 15% की वृद्धि दर्ज की है, साथ ही नेट प्रीमियम इनकम में भी 13% की वृद्धि हुई है। कंपनी ने इंडिविजुअल पॉलिसी की बेची गई संख्या में 10% की वृद्धि देखी। यह प्रदर्शन इंडस्ट्री की वृद्धि को पीछे छोड़ते हुए हुआ है। तिमाही रिजल्ट के बाद कंपनी के शेयर दिनभर स्टेडी थे और शाम को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए 623 रुपए पर बंद हुए। कंपनी का 52 वीक हाई ₹633 और वीक का लो ₹614 है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen