भारत में होने जा रहा है IOC के 141वें सत्र का आगाज़


141st session of IOC is going to start in India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में 141वें अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) सत्र का उद्घाटन करेंगे। IOC सत्र ओलंपिक खेलों के भविष्य के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए होता है। भारत दूसरी बार और लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद IOC सत्र की मेजबानी कर रहा है। IOC का 86वाँ सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। भारत में आयोजित होने वाला 141वां आईओसी  खेल उत्कृष्टता का जश्न मनाने और ओलंपिक आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए भारत के समर्पण का प्रतीक है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen