गुजरात की सरकारी कंपनी में 14% की तेज़ी, कंपनी देगी डिवीडेंट


14% fast in Gujarat government company, company will give divident

शेयर बाजार में गुजरात सरकार की कंपनी, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों का मूल्य ट्रेडिंग के दौरान 14% बढ़कर 323.70 रुपये पर पहुंचा, जो इसके 52 हफ्ते का हाई है। GMDC का मार्केट कैप 10,075.83 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने वाली है। इसके पहले कंपनी ने निवेशकों को वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड को प्रति शेयर 11.45 रुपये पर बढ़ाकर बांटा था, जिससे पहले यह 9.10 रुपये था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen