शेयर बाजार में गुजरात सरकार की कंपनी, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयरों का मूल्य ट्रेडिंग के दौरान 14% बढ़कर 323.70 रुपये पर पहुंचा, जो इसके 52 हफ्ते का हाई है। GMDC का मार्केट कैप 10,075.83 करोड़ रुपये है। कंपनी अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने वाली है। इसके पहले कंपनी ने निवेशकों को वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड को प्रति शेयर 11.45 रुपये पर बढ़ाकर बांटा था, जिससे पहले यह 9.10 रुपये था।
गुजरात की सरकारी कंपनी में 14% की तेज़ी, कंपनी देगी डिवीडेंट
