रविवार को महाराष्ट्र के नवी मुंबई के खारघर में बने 150 एकेड़ में फैले एक मैदान मे हुए महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड समारोह मे 11 लोगों की गर्मी के कारण लू से मौत हो गई, साथ ही 24 लोग और बीमार हो गए जिनका अभी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है की इस समारोह मे 7 लाख के करीब लोग पहुचे थे। इसी समारोह मे गृह मंत्री अमित शाह ने समाजसेवी दत्तात्रेय को नारायण अवॉर्ड से सम्मानित किया था।
लू की वजह से 11 मौते।
