मंत्री का सर कटने को रखा 11 करोड़ ईनाम। सहकारिता मंत्री बोलें मेरी हत्या करवाना चाहते हैं।




बिहार: बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री व आरजेडी नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को हत्या की धमकी मिली है। यह धमकी क्षत्रीय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर द्वारा उनके फेसबुक अकाउंट से एक लाइव वीडियो शेयर कर 17 जून को दी गई है। वायरल वीडियो में धनवंत सिंह राठौर सहकारिता मंत्री की गर्दन काट कर लाने वाले को 111 करोड़ रुपए इनाम देने की बात कह रहे हैं। इस धमकी के बाद मंत्री ने एसएसपी आशीष भारती को तथा सरकार को लिखित शिकायत दी है।

वही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को एसएसपी ने धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच के लिए एक टीम बनाई है।

वायरल वीडियो में क्या कहा है धनवंत सिंह ने

क्षत्रीय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह में अपने फेसबुक अकाउंट से 17 जून को एक लाइव वीडियो शेयर करो मंत्री पर राजपूत समाज की बेटी का अपमान करने का आरोप लगाया था। फेसबुक लाइव में धनवंत सिंह यह कहते दिख रहे हैं कि मंत्री ने मंच से कहा था कि करिश्मा कुमारी हाफ पैंट पहनती हैं। युवा उनकी फोटो खींचते हैं और चूमते हैं । धनवंत सिंह ने कहा कि यह राजपूत महिला का अपमान है। इसे लेकर हमने पुलिस में शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

धनवंत सिंह ने कहा कि ऐसे मंत्री की हत्या होनी चाहिए । जो मंत्री का सिर काट कर लाएगा,उसे मैं 11 करोड़ रुपए का इनाम दूंगा

​​​​​​क्या कहा मंत्री ने

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव का कहना है कि कुछ अपराधी जातीय आधार पर किसी बड़े गैंग से मिलकर बुरे काम को अंजाम देना चाहते हैं । जिन्होंने मेरा सर काट कर लाने वाले के लिए 111 करोड़ रुपए का इनाम रखा है । इस मामले को लेकर मैंने सरकार तथा एसएसपी को लिखित रूप से सूचित भी किया है। सरकार ने भरोसा दिलाया था जो इस तरह की धमकी देने वाला चैलेंज है, इससे निपट लेंगे। बिहार में ऐसे रंगदार आते जाते रहते हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल यह पूरा मामला फतेहपुर प्रखंड का है। जहां बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री और आरजेडी नेता डॉ सुरेंद्र यादव ने 4 मई को एक सभा को संबोधित करते हुए मंच से यह बयान दिया था, कि हाफ पेंट वाली मैडम को चुनाव में लाया गया, और सभी युवा मैडम की फोटो लेकर किस करते हैं।

 इसके बाद बेलागंज क्षेत्र संख्या 8 की जिला पार्षद जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव करिश्मा कुमारी ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था उन्होंने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से गुहार भी लगाई थी।

इस मामले में अब तक क्या हुआ

एसएसपी आशीष भारती ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री की एफ आई आर के बाद कार्रवाई तेज कर दी है तथा धनवंत सिंह राठौर के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है मामले की जांच के लिए सिटी एसपी हिमांशु कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम भी गठित की गई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen