युवा कबड्डी सीरीज में 1051 युवा खिलाड़ी ने लिया हिस्सा, अब तक 496 मैच खेले जा चुके


1051 young players participated in youth kabaddi series, 496 matches have been played so far

मैसूर में युवा कबड्डी सीरीज का आयोजन चल रहा है जिसमें  अब तक देशभर से 1051 युवा खिलाड़ी खेल चुके है। देश में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए यह देश का पहला सालभर चलने वाला टूर्नामेंट है। यह आयोजन अभी 17 जून से 19 जुलाई तक चल रहा है। युवा कबड्डी सीरीज 2022 में शुरू की गई थी जिसमे अब तक 1051 युवा खिलाड़ी भाग ले चुके है और अब तक 496 मैच खेले जा चुके है। इस सीरीज की नीव, सीईओ विकास गौतम ने जाने माने टीवी प्रज़ेंटर, स्पोर्ट्स कमेंटेटर सुहैल चंढ़ोक की सहायता से रखी। इस सीरीज का उद्देश्य छोटे से क़स्बे से ले कर महानगरों तक कबड्डी में अपना भविष्य देखने वाले युवाओं को आगे लाना है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen