10 साल की बच्ची को किया टार्चर, लोगो का ग़ुस्सा भड़का तो कर दी महिला पायलट और पति की जमकर पिटाई


10 -year -old girl torture, people furious and beat up women pilot and husband fiercely

दिल्ली के द्वारका इलाके से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। 10 साल की बच्ची पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे कई दिनों तक टॉर्चर किया गया था, मारपीट के साथ कई जगह से बच्ची को जलाया भी गया था। बच्ची घर से भागने में कामयाब हुई और उसे देख परिजनों का ग़ुस्सा भड़क गया और महिला आरोपी की जमकर पिटाई कर दी, उसे बचाने आए पति को भी लोगो ने पीटा। आरोपी महिला 33 वर्षीय, पूर्णिमा बागची एक प्राइवेट एयरलाइन में पायलट है, और दूसरे एयरलाइन में उनके पति 36 साल के कोशिक बागची ग्राउंड स्टाफ़ हैं। एएनआई कि रिपोर्ट के मुताबिक़, दो महीने पहले दंपति ने घरेलू कामकाज के लिए 10 साल की लड़की को काम पर रखा था। लड़की के एक रिश्तेदार ने उसके हाथ और चेहरे पर चोट के निशान देखे तो पुलिस को उन्होंने सूचित किया। जिसके बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने दंपति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आगे की जांच जारी है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen