करीब दो साल से सरकारी स्कूलों में पढने वाले बच्चों की संख्या बढ़ी है, वहीं गैर सरकारी स्कूलों में संख्या कम हुई हैं। 2020-21 में करोना के कारण 5,406 निजी स्कूल बंद हो गए थे। लेकिन हाल ही में नए निजी स्कूल खोलने के आवेदनों की संख्या 4 गुना बढ़ गई हैं। पिछले साल के आकड़े देखे तो 2021 में कुल 2,066 नए आवेदन मिले थे। जबकि इसी साल 2022 में 9,057 आवेदन मिले हैं।