जम्मू के किश्तवाड़ में 10 किलो IED बरामद


10 kg IED recovered in Kishtwar, Jammu

किश्तवाड़ में पुलिस और सेना ने लगभग 10 किलो आईईडी बरामद किया। हस्ती गांव, शालीमार किश्तवाड़ में आईईडी की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया जिसके बाद वे एक पुलिया के नीचे रखे विस्फोटकों को बरामद कर पाए। पुलिस ने बताया कि इस विस्फोटक की जांच से एक बड़ी आपातकालीन घटना रोकी गई, क्योंकि यह एक अलग से आईईडी थी ।यह एक बिना जोड़ा हुआ आईईडी था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen