1 शेयर पर 5 बोनस शेयर बांट रही है संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड कंपनी।


1 shares are distributing 5 bonus shares on 1 stock.

सोमवार को शेयर बाजार में संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड कंपनी के शेयरों की भारी डिमांड देखने को मिली है। कोल और माइनिंग सेक्टर से जुड़ी इस कंपनी के शेयर का भाव 10% की तेजी के साथ 2545.70 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। दरअसल,  कंपनी के बोर्ड ने 1 शेयर पर 5 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी थी, इसलिए कंपनी के शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है। बता दे की 1,957 करोड़ रुपए का फ्री रिजर्व कंपनी के पास है, जिसका उपयोग बोनस शेयर के रूप में किया जाएगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen