शहीद स्मारक पर बकाये बिजली बिल का नोटिस।


1. Name of Vishali Bill of 36 Lakh Martyr Khudiram Bose: Notice on Shaheed Memorial

बिजली बोर्ड ने शहीद खुदीराम बोस के नाम पर बिल के भुगतान का नोटिस भेजा है। जिसमें 1.36 लाख से अधिक का भुगतान करने के लिए कहा गया है, साथ ही नोटिस शहीद स्मारक के बाहर चस्पा दिया गया। विवाद बढ़ते देख एसडीओ ने कहा कि गलती से शहीद खुदीराम बोस के नाम पर नोटिस निकल गया है और विभाग त्वरित सुधार कर स्मारक संचालित करने वाली कंपनी के नाम से नोटिस जारी किया जाएगा। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen