1 ग्राम सोने की कीमत हुआ 5,873 रुपए, 15 सितंबर तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में कर सकते है निवेश।


1 gram of gold is priced at Rs 5,873, you can invest in Sovereign Gold Bond Scheme by 15 September.

11 सितंबर से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज खुल रही है, जहा 15 सितंबर तक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से निवेश कर पाएंगे। ऑनलाइन अप्लाय पर 50 रुपए की छूट के तहत 5,873 रुपए प्रति ग्राम सोने की कीमत पड़ेगी। इस बार प्रति 1 ग्राम सोने की कीमत 5,923 रुपए तय की गई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेशक 99.9% शुद्ध सोने में निवेश कर पाएंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen