अस्पताल का वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर को चप्पल व लाठी से पीटा गया।


YouTuber, who made the hospital video, was beaten with slippers and sticks.

घटना सुलतानपुर के सराय गोकुल गांव स्थित एएनएम सेंटर का है जहा वीडियो बना रहे एक यू-ट्यूबर युवक की पिटाई के वीडियो पर डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने सीधा संज्ञान लेते हुए सीएमओ से दोषी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। खबर के अनुसार पांच जुलाई को सराय गोकुल गांव में स्थित एएनएम सेंटर पर यू-ट्यूबर ललित यादव बदहाली की वीडियो बना रहे थे। उसी दौरान युवक को एएनएम द्वारा वीडियो बनाने से रोकने और पिटाई करने लगे। वीडियो में एएनएम और उसके साथी लाठी और चप्पल से यू-ट्यूबर को पिटते हुए देखा गया हैं। इस मामले में डिप्टी सीएम का निर्देश मिलते ही कूरेभार पुलिस ने एएनएम जनक लली निवासी नंदापुर सराय गोकुल और उसके दो परिजनों मनीष त्रिपाठी और राजू त्रिपाठी के खिलाफ मारपीट आदि धाराओं में केस दर्ज किया है। सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी के अनुसार इस पूरे मामले की जांच के लिए विभागीय स्तर पर भी तीन चिकित्सा अधिकारियों की टीम गठित किया गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen