सुल्तानपुर के हसनपुर प्रखंड में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यतर वाहन चालक जंग बहादुर शुक्ला 16 जनवरी से लापता है और उनका कोई सुराग न मिलने पर बंधुआ कला थाना की पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर 27 जनवरी को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण अभी तक लापता चालक का कोई पता नहीं चला है। बता दे की, जंग बहादुर शुक्ला अयोध्या के जनपद प्रखंड में स्थित रौतावां गांव के निवासी है।
15 दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यतर वाहन चालक लापता।
