शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय जन अभियान के तहत सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के इसौली, सैनी, चक्कारी भीट, बिही निदूरा, महुली, सिंहनी, महुली आदि गांव की महिलाओं द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया। साथ ही, इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्य नारायण सिंह, ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, चिकित्सा प्रभारी डॉ रमेश कुमार यादव, अमर नाथ, प्रधान प्रतिनिधि निर्मल सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
महिलाओं द्वारा लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
