महिला ने देवर, देवरानी, ससुर और बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया


Woman filed a case against brother -in -law, brother -in -law and bank personnel

उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक महिला ने अपने देवर, देवरानी, ससुर और बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि उसके देवर संजय बरनवाल ने धोखाधड़ी करके 50 लाख रुपये हड़प लिए। संजय ने पहले 10 लाख रुपये जमीन खरीदवाने के वास्ते लिए थे, फिर बैनामा के समय अपनी पत्नी कंचन के नाम धोखे से जमीन के कागजात पे लिखवा दिया । संजय ने IDBI Bank में महिला के नाम से CC करवाई तथा 50 लाख रुपये हड़पे। महिला का कहना है कि संजय, कंचन, ससुर, IDBI Bank के कर्मी मिले हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही  है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen