प्रधान की दबंगई का वीडियो वायरल, परिवार के साथ मिलकर पड़ोसी की गिरा दी दीवार।


Video of Pradhans bullying viral, the neighbors wall collapsed with family.

सुल्तानपुर के प्रयागराज हाइवे किनारे अहिमाने गांव से एक प्रधान की दबंगई का वीडियो वायरल हुआ है। खबर के अनुसार प्रधान रामराज वर्मा के पड़ोसी गुरू राम वर्मा ने साल भर एक 40 फिट लंबी दीवार बनाई थी। जिसे प्रधान ने खुद की जमीन पर दीवार बनी है कह कर अपने परिवार के साथ मिलकर ढहा दिया और उनसे मारपीट भी की। साथ ही पुलिस में खबर करने पर जान माल की भी धमकी दी। पीड़ित परिवार के अनुसार इस मामले मे स्थानीय लेखपाल ने भी प्रधान का साथ दिया है। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen