वरुण गांधी भी अपनी माँ के लिए चुनवी समर में कूदे


Varun Gandhi also jumped into Chunvi Summer for his mother

आज सुल्तानपुर में एक अलग नजारा दिखने को मिला, वरुण गांधी अपनी मां मेमका गांधी के लिए वोट मांगते नजर आए.वरुण गांधी बीजेपी से टिकट कटने के बाद पहली बार लोकसभा चुनाव में नजर आए। वरुण गांधी बीजेपी के फायर ब्रांड नेता माने जाते हैं, उनकी छवि भी एक कट्टर हिंदू नेता की थी लेकिन बीजेपी के खिलाफ मुखर होने की वजह से पार्टी ने उनसे आजकल किनारा किया हुआ है.आज  चुनाव प्रचार के दौरन वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के लिए वोट मांगते समय भावुक हो गए और उन्होंने अपनी गहरी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, "एक मां कभी किसी का साथ नहीं छोड़ती.आज उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान ये भी कहा कि मेरी मां को सुल्तानपुर वाले इतना प्यार देते हैं कि ओ भी उनको मां ही बुलाते हैं.उनका कहना था कि मां हरदम सुल्तानपुर के लोगों के दुख -दर्द में खड़ी रहती है.
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen