सुल्तानपुर के कुड़वार प्रखंड में पुलिस ने पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर व जेनरेटर के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी के सामान को भी बरामद कर लिया है। खबर के अनुसार, कुड़वार प्रखंड के सरैया पूरे बिसेन गाव के निवासी शिव प्रसाद मौर्य का जेनरेटर व ट्रैक्टर 12फरवरी की रात को चोरी हुआ था और पुलिस की जांच के दौरान ककरहा कोटिया गाव के निवासी सलीम और साविर अली का नाम सामने आया। जिसके बाद बुधवार को पुलिस ने दोनों चोरों को पुरवा मजरे रवनियां पूरब गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
चोरी हुए ट्रैक्टर व जेनरेटर के साथ दो लोग 1गिरफ्तार।
Add DM to Home Screen