अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित ने की मुख्यमंत्री से शिकायत।


The victim complained to the Chief Minister about illegal possession of the lease land of the pond.

29 सितंबर 2022 से दस साल के लिए सुल्तानपुर के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित सरैया गांव निवासी अलीजान को गाव में ही मछली पालन के एक हेक्टेयर तालाब का पट्टा मिला है, लेकिन कुछ लोग उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर फसल की बुआई कर रहे है। इस वजह से वह एक हेक्टेयर के तालाब में सिर्फ चार बीघे जमीन पर ही मछलीपालन कर पा रहे है। उनके शिकायत के बाद लेखपाल की ओर से निशानदेही कर खूंटा गड़वाने बाद भी कब्जा करने वालों ने उसे उखाड़ दिया। इसलिए थक हारकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से प्रकरण की शिकायत की है और मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एनकेएस चौहान ने भी इस मामले में विधिक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen