उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कोतवाली नगर के बाटा गली में स्थित एक सराफा दुकान के मलिक ने पिछले पाँच वर्षों से जीएसटी नहीं भरा। इस बात का खुलासा तब हुआ जब अयोध्या से आई जीएसटी टीम ने शुक्रवार को दुकान पर छापा मारा। साथ ही, दुकान का माल बिलों से अधिक मिला। करीब साढ़े सात लाख रुपयों की चोरी पकड़ी गई है। अफसरों का कहना है की व्यवसायी पर जीएसटी ना भरने के लिए कार्यवाही करी जाएगी।
सोना व्यवसायी की चोरी पकड़ी गई।
