उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में जिला पंचायत परिसर में सांसद मेनका गांधी द्वारा आयोजित शिविर में 4422 दिव्यांगों को रेलवे से मुफ्त यात्रा के पास जारी करने की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके साथ ही 1893 दिव्यांगों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग देने के लिए भी चिह्नित किया गया है। मेनका गांधी ने शिविर में संचालित कार्यों का जायजा भी लिया और दिव्यांग परीक्षण शिविर का समापन करते हुए दिव्यांगों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगों को पहली बार एक छत के नीचे ही सभी सुविधाएं मिल रही हैं। शिविर में 1893 चिह्नित दिव्यांगों को जल्दी ही 2909 सहायक और कृत्रिम अंग वितरित किए जाएंगे।
सांसद मेनका गांधी द्वारा शिविर में दिव्यांगों को मुफ्त रेलवे पास जारी करने की प्रक्रिया पूरी
Add DM to Home Screen